बिहार में होगी जातिगत जनगणना, सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

समग्र समाचार सेवा
पटना, 1जून। बिहार में जातिगत जनगणना पर सहमति बन गई है. सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में हमने सर्वसम्मति से तय किया कि एक निर्धारित समय सीमा में जाति आधारित जनगणना की जाएगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जल्द ही कैबिनेट में इस पर फैसला लिया जाएगा.

बैठक के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमने विधानसभा में इस (जातिगत जनगणना) मुद्दे को उठाया. ये बिहार के लोगों की जीत है. चुंकि बिहार एक पिछड़ा और ग़रीब राज्य है तो इसमें मदद के लिए केंद्र सरकार को आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा, ‘हमने इसको (बिल) अगली कैबिनेट बैठक में लाने और नवंबर महीने में इसे शुरू करने की बात कही है. छठ पूजा के दौरान बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी राज्य में आएंगे और तब तक हम इसकी तैयारी पूरी कर सकते हैं.’

वहीं, राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि पार्टी का आंदोलन सफल हुआ. हम सब की मांग पर जातीय जनगणना हो रही है. तेजस्वी यादव की पहल पर यह शुरू हुआ है.

Comments are closed.