समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अगस्त। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक दिन पहले हुई सीबीआई की रेड के बाद आज शनिवार को पार्टी की एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हो सकता है कि अगले 3-4 दिनों के भीतर, सीबीआई-ईडी मुझे गिरफ्तार कर ले … हम डरेंगे नहीं, आप हमें तोड़ नहीं पाएंगे … 2024 का चुनाव आप बनाम बीजेपी होगा.
#WATCH | "Maybe within the next 3-4 days, CBI-ED will arrest me… we won't be scared, you won't be able to break us… the elections of 2024 will be AAP vs BJP," says Delhi's Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia pic.twitter.com/msk9wHNmtC
— ANI (@ANI) August 20, 2022
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, आज से तीन चार दिन के अंदर.. हो सकता है आज, कल, परसों में.. कभी भी सीबीआई भेजकर मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे. कई सारे और नेताओं को भी गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन में कहना चाहता हूं हम भगत सिंह के फालोवर हैं. हम अपने आपको भगत सिंह की संतान मानते हैं. हम डरने वाले नहीं हैं तुम्हारी सीबीआई से, तुम्हारी ईडी से.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 2024 का लोकसभा चुनाव आप बनाम भाजपा, मोदी बनाम केजरीवाल का मुकाबला होगा.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर सीबीआई के छापे के एक दिन बाद आज ही यह भी कहा, हम पर छापेमारी के लिए सीबीआई को ऊपर से आदेश था ,मेरे परिवार को कोई असुविधा न होने देने के लिए उनका आभार जताना चाहता हूं. दिल्ली की आबकारी नीति पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की गई थी, कोई घोटाला नहीं हुआ.
सिसोदिया ने अपने आवास पर सीबीआई के छापे के एक दिन बाद कहा, इन लोगों को घोटाले की चिंता नहीं है. इन लोगों की चिंता अरविंद केजरीवाल हैं, जिनसे जनता प्यार करती है और जो राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प के रूप में उभरे हैं.
Comments are closed.