समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जुलाई। सीबीआई ने टाटा पावर से जुड़े रिश्वत मामले में ‘पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ के कार्यकारी निदेशक बी एस झा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आज गुरुवार को टाटा पावर प्रोजेक्ट्स के 6 वरिष्ठ अधिकारियों और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (बीएस झा) के एक कार्यकारी निदेशक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में तलाशी चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, टाटा पावर प्रोजेक्ट्स के 6 वरिष्ठ अधिकारियों और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (बीएस झा) के एक कार्यकारी निदेशक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया, पावर ग्रिड रिश्वत मामले में टाटा पावर के कार्यकारी उपाध्यक्ष देशराज पाठक और सहायक उपाध्यक्ष आर एन सिंह समेत पांच कार्यकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि झा वर्तमान में ईटानगर में तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स के गिरफ्तार पांच अधिकारियों को बृहस्पतिवार को पंचकूला में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
CBI arrests 6 senior Tata Power Projects officials and one Executive Director of Power Grid Corporation (BS Jha) on bribery charges. Searches are underway in Delhi, Gurugram, Noida and Ghaziabad
— ANI (@ANI) July 7, 2022
सीबीआई ने निजी कपंनी को लाभ देने के रिश्वत मामले में बुधवार को गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम समेत अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था और इस दौरान झा के गुरुग्राम परिसर से 93 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई थी.
Comments are closed.