सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के खास भोला यादव को किया गिरफ्तार

समग्र समाचार सेवा
पटना, 27जुलाई। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में बुधवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खास, उनके हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार में सीबीआई इस मामले में सुबह से चार जगहों पर छापेमारी कर रही है.
सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2004-09 में रेलवे में ‘ग्रुप डी’ की नौकरियों के बदले पटना में एक लाख वर्ग फुट जमीन कथित तौर पर लेने के आरोप में एक नई प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई अधिकारियों ने ये जानकारी दी थी. यह मामला तब का है जब संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (संप्रग) सरकार के दौरान लालू रेल मंत्री थे.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने चार दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए भोला यादव को बुलाया था. नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम में यह बड़ी गिरफ्तारी है.
सीबीआई ने इस मामले में हाल ही में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव पर केस भी दर्ज किया था. इसी साल मई में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.

Comments are closed.