समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3सितंबर। पंश्चिम बंगाल में सीबीआई ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सीनियर नेता राजू साहनी को गिरफ्तार किया है. हालीसहर नगर निगम के अध्यक्ष राजू साहनी की गिरफ्तारी चिटफंड मामले में की गई है. सैकड़ों लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले पोंजी घोटाले में कथित भूमिका को लेकर राजू साहनी को गिरफ्तार किया गया है. केन्द्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के दल ने हालीसहर और न्यू टाउन स्थित साहनी के मकानों पर छापा मारा और बर्धमान संमार्ग वेलफेयर ट्रस्ट पोंजी घोटाला मामले में घंटों उनसे पूछताछ की. उन्होंने बताया कि न्यू टाउन स्थित मकान से करीब 80 लाख रुपये नकद और हालीसहर स्थित मकान से एक देशी कट्टा मिला है.
West Bengal | TMC Leader & Halisahar Municipality Chairman, Raju Sahani who was arrested by CBI in a chit fund case, was brought to CBI office in Kolkata (02.09) https://t.co/WEW1DUWeJd pic.twitter.com/Uv6EZGOSYF
— ANI (@ANI) September 3, 2022
जानकारी के मुताबिक राजू साहनी के विदेशों में भी बैंक खाते होने का पता चला है. छापेमारी के दौरान 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. सीबीआई के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी के आवासों की तलाशी ली और वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. हमारे अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की. हालांकि, उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. साहनी को उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया.’’
उन्होंने बताया कि कुछ दस्तावेजों से ऐसा लगता है कि थाईलैंड में साहनी का बैंक खाता है. उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि पूछताछ के दौरान हमें उनसे और सूचना मिलेगी.’’ घोटाले के संबंध में सीबीआई की आर्थिक अपराध इकाई ने 2018 में मामला दर्ज किया था. इससे पहले पहले ईडी ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था.
उधर, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के तहत शुक्रवार को राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय की तलाशी ली. जांच टीम ने डाटा विशेषज्ञ के साथ यहां बोर्ड के कार्यालय पर छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किये.
बता दें कि राजू साहनी के पिता लक्ष्मण साहनी लंबे समय से पार्षद हैं. लक्ष्मण सहानी को कभी सीपीएम नेता के रूप में जाना जाता था. हालांकि, वह 2010 से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. पिता का हाथ पकड़कर राजू साहनी भी राजनीति के अखाड़े में आया था. फिर वह पार्षद बने और अब वे हलीशहर के अध्यक्ष हैं. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने आज न्यूटाउन में दो जगहों पर छापेमारी की. एक सिटी सेंटर 2 के बगल में उनके घर पर, दूसरा आवास पर.
Comments are closed.