सीबीआई ने एम्स के डिप्टी डायरेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा

इंद्र वशिष्ठ 
सीबीआई ने ऑल इंंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस (एम्स) के डिप्टी डायरेक्टर को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
 2 लाख मांगे-
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि भोपाल स्थित एम्स के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) धीरेंद्र प्रताप सिंह को एक केमिस्ट से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
शिकायकर्ता केमिस्ट एम्स में दवाइयां और अन्य सामान सप्लाई करता है। उसके बकाया बिलों का भुगतान करने की एवज में डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की।
रंगेहाथ पकड़ा-
केमिस्ट की शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया और डिप्टी डायरेक्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शनिवार को केमिस्ट से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
सीबीआई ने धीरेंद्र प्रताप के घर और कार्यालय की तलाशी ली। आरोपी को आज भोपाल की अदालत में पेश किया जाएगा।

Comments are closed.