सीबीआई ने 5 लाख रिश्वत लेते ज्वाइंट डीजीएफटी जावरी मल बिश्नोई को पकड़ा

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने पांच लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने पर संयुक्त डीजीएफटी को गिरफ़्तार किया है.

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर जावरी मल बिश्नोई, संयुक्त डीजीएफटी, विदेश व्यापार महानिदेशालय, राजकोट (गुजरात) को गिरफ्तार किया गया है।

9 लाख मांगे-
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से नौ लाख रुपए के अनुचित लाभ की मांग के आरोपों पर संयुक्त डीजीएफटी, विदेश व्यापार महानिदेशालय, राजकोट (गुजरात) के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
सीबीआई के अनुसार आरोप है कि शिकायतकर्ता ने एनओसी जारी करने के लिए डीजीएफटी, राजकोट को खाद्य डिब्बे के आवधिक निर्यात(Periodical Export) के सभी आवश्यक दस्तावेजों वाली 6 फाइलें जमा की, ताकि उनकी लगभग 50 लाख रु. की बैंक गारंटी की वापसी(release) हो सके।

आरोप है कि आरोपी जावरी मल बिश्नोई ने उनसे पहली किस्त के लिए 5 लाख रुपए की मांग की एवं शिकायतकर्ता को एनओसी सौंपने के समय शेष राशि देने के लिए कहा।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा।

आरोपी के राजकोट एवं उसके मूल स्थान सहित कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है।
गिरफ़्तार आरोपी को सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Comments are closed.