समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17मई। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों (निवास और कार्यालय) पर छापेमारी की गई है। सीबीआई ने कथित अवैध लाभ हासिल करने के नए मामले में कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति के एक पुराने मामले में सीबीआई ने आज इस छापेमाारी अभियान की शुरुआत की है। सुबह 6 बजे से जारी इस छापेमारी में कार्ति के दिल्ली और मुंबई सहित 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी को लेकर कार्ति ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा कि अब तो मैं गिनती भी भूल गया हूं। उन्होंने लिखा कि ‘मैं गिनती भूल गया हूं, यह कितनी बार हुआ है? एक रिकॉर्ड तो होना चाहिए।’
I have lost count, how many times has it been? Must be a record.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) May 17, 2022
सूत्रों के मुताबिक नया मामला जिसमें छापे मारे जा रहे हैं, विदेशी प्रेषण और कंपनियों से संबंधित है और इसे कुछ दिन पहले दर्ज किया गया था। सौदा 2010-2014 में हुआ था। इस अवधि के दौरान चिदंबरम द्वारा या उनके निर्देश पर धन प्राप्त किया गया और विदेश भेजा गया। ”यह आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ चिदंबरम ने कथित तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की। पंजाब में एक प्रोजेक्ट चल रहा था जिसके लिए चिदंबरम ने उन्हें वीजा दिलाने में मदद की। छापेमारी सुबह आठ बजे शुरू हुई और जारी है। सीबीआई उन लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है जो चिदंबरम के घर पर हैं।
Comments are closed.