मनीष सिसोदिया के घर पर चल रही सीबीआई की रेड, राघव चड्ढा बोले- एसेंजी को मिले ज्योमेट्री बॉक्स

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अगस्त। CBI ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक FIR दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और IAS अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के ठिकानों के अलावा 19 जगहों पर छापेमारी की. अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आई गई है. छापेमारी के दौरान CBI की टीमें सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 21 जगहों पर पहुंची थी. ताजा अपडेट के अनुसार डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी के घर में छापेमारी चल रही है. आनंद तिवारी नई एक्साइज पॉलिसी लागू करवाने में अहम भुमिका निभाई थी.

दोपहर तीन बजे तक मनीष सिसोदिया के घर पर चलती रही सीबीआई की छापेमारी, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस कार्रवाई को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि जांच एजेंसी को छानबीन में ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल और रबर मिले हैं.

उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनाई, पूरे देश में केजरीवाल लहर फैल गई और 130 करोड़ लोगों के दिल में केजरीवाल जी की जगह बनती जा रही है. आज हर जगह लोग केजरीवाल जी और केजरीवाल शासन के मॉडल की बात कर रहे हैं. चड्ढा के अनुसार हम 2 मॉडल-शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की बात करते थे. इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में बंद कर दिया और अब मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी हैं. वे दोनो मॉडल को नष्ट करना चाहते हैं ताकि केजरीवाल मॉडल नष्ट हो जाए.

इस पूरे प्रकरण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज मैं आप लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर आया हूं. उन्होंने बताया कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे बड़े अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर खबर छपी है… पिछले 7 साल में मनीष सिसोदिया पर कितने छापे पड़े मगर कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अड़चने आएंगी लेकिन काम नहीं रुकेगा. हम सबको देश को आगे ले जाना है.

अरविंद केजरीवाल ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि मैं आज एक मिस्ड कॉल नंबर 9510001000 जारी कर रहा हूं. जो लोग इस मिशन से जुड़ना चाहते हैं, जो लोग भारत को दुनिया का नंबर एक देश और भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनना देखना चाहते हैं वे इस मिशन में शामिल हों.

सीबीआई ने अभी तक कि अपनी रेड में मनीष सिसोदिया समेत कई ठिकानों से कई अहम दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए है. स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में सीजर मेमो भी तैयार किया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए.

दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बयाव जारी किया मनीष सिसोदिया के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया खुद को बचाने के लिए मेरा नाम ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाइसेंस देते समय अनियमितताएं हुई तब भी मैंने इस पर सवाल उठाए थे.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के कुछ ही देर बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस प्रकार की प्रक्रियाओं में कीमत ईमानदार व्यक्ति को चुकानी पड़ती है। खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘एजेंसी के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी होता है कि जब एजेंसी सही काम भी करती है, तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में, भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं.’’

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया के खिलाफ छापेमारी के मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम CBI का स्वागत करते हैं. उन्होंने कबा रि प्रधानमंत्री जी के पास CBI के अलावा ED और IT भी है, उनका भी स्वागत करते हैं. पहली बार CBI का मामला दर्ज़ नहीं हुआ है. CBI के छापे पहले भी हुए हैं मगर सवाल ये है कि इनको मिला क्या? अगर किसी भी मामले में कुछ मिला हो तो बताएं.

आप के हमलावर रुख को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि जनता को मूर्ख नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहनले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है. जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली. उन्होंने कबा कि अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है.

Comments are closed.