समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 अगस्त। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट की तारीख का बेसब्री का इंतजार अब खत्म हो गया है। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net जैसे प्राइवेट साइट्स पर भी देख सकते हैं। छात्रों को डिजीलॉकर में मार्कशीट दी जाएगी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करना होगा।
– 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा।
– 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें।
इस तरह होगा मूल्यांकन
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। ऐसे में 10वीं के छात्रों को वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया गया है, इसलिए बोर्ड द्वारा कोई मेरिट सूची की घोषणा नहीं की जाएगी।
Comments are closed.