समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अक्टूबर। ब्रह्मचारी गिरीश ने वेद प्रकाश शर्मा के साथ दिल्ली पश्चिम के वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा जी से भेंट की । ब्रह्मचारी ने वर्मा को पुष्पवृन्द एवं अपनी नयी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” भेंट की। उन्होंने महर्षि के संस्थानों एवम कार्यक्रमों के लिए अनेक शुभकामनायें प्रदान कीं ।
ब्रह्मचारी गिरीश जी ने वेद प्रकाश शर्मा, मनीष मांडलिक एवम श्रीकांत अगस्ती के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम दिल्ली के पूर्व मुख्य मंत्री, दिल्ली के चांदनी चौक से वर्तमान सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन से भेंट की । ब्रह्मचारी जी ने डॉक्टर हर्षवर्धन जी को पुष्पवृन्द एवं अपनी नयी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” भेंट की । उन्होंने महर्षि संसथान के कार्यकर्मों के विषय में जानकारी ली और संस्थान के लिए अनेक शुभकामनायें प्रदान कीं । जय गुरु देव, जय महर्षि।
Comments are closed.