केंद्र जम्मू-कश्मीर को प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और यहां प्रयोग कर रहा है: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 21 सितम्बर। पीडीपी प्रमुख महबोबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि परिसीमन की कवायद बेतरतीब ढंग से की जा रही है।
Those in Delhi are using J&K as a laboratory & are experimenting here. Leaders like, Nehru, Vajpayee had vision for J&K but this govt creates a divide b/w Hindu and Muslims. Sardars are now Khalistani, we are Pakistani, only BJP is Hindustani…: PDP chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/z7dfTxNVaj
— ANI (@ANI) September 21, 2021
उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ नाम बदल रहे हैं, स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर कर रहे हैं, आदि लेकिन बच्चों को सिर्फ नाम बदलने से रोजगार नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वे तालिबान, अफगानिस्तान के बारे में बात करते हैं लेकिन किसानों, बेरोजगारी आदि जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते हैं।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि जो दिल्ली में हैं, वे जम्मू-कश्मीर को प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और यहां प्रयोग कर रहे हैं। नेहरू, वाजपेयी जैसे नेताओं के पास जम्मू-कश्मीर के लिए दूरदृष्टि थी लेकिन यह सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरदार अब खालिस्तानी हैं, हम पाकिस्तानी हैं, सिर्फ बीजेपी हिंदुस्तानी है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि …परिसीमन की कवायद बेतरतीब ढंग से की जा रही है। वे सिर्फ नाम बदल रहे हैं (स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर) लेकिन नाम बदलने से बच्चों को रोजगार नहीं मिलेगा।
Comments are closed.