समग्र समाचार सेवा
जयपुर 7जुलाई। IPS पंकज चौधरी के तबादले पर केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल जयपुर बैंच ने राहत दी है। पंकज चौधरी के तबादले पर स्टे ऑर्डर दिया गया है।
बता दें कि इस संबंध में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्मिक विभाग, राजस्थान द्वारा 30 जून को पंकज चौधरी के तबादले को लेकर सूची जारी की गई थी। जिसमें पंकज चौधरी IPS का तबादला कामंडैंट एसडीआरएफ़ से एसपी कम्यूनिटी पोलिसिंग में किया गया था। IPS
पंकज चौधरी ने माननीय न्यायालय द्वारा तबादले के स्थगन आदेश आते ही फिर से SDRF सेनानायक का काम संभाल लिया है।
Comments are closed.