समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 जुलाई: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को आने वाले महीनों में महंगाई भत्ते में इजाफे का तोहफा मिल सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2025 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ सकता है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों का DA मौजूदा 55% से बढ़कर 59% हो जाएगा। इस खबर से कर्मचारियों में उत्साह है, क्योंकि लंबे वक्त से महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई थी।
CPI डेटा ने दिखाई राह
महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है। मई 2025 में यह इंडेक्स 0.5% की बढ़ोतरी के साथ 144 पर पहुंच गया है। पिछले तीन महीनों में इंडेक्स में लगातार उछाल देखने को मिला है। मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में यह 144 हो गया है। अगर जून में यह ट्रेंड जारी रहता है और इंडेक्स 144.5 तक जाता है तो सालाना औसत करीब 144.17 पहुंचने की संभावना है, जिससे डीए बढ़ाकर 59% करने का रास्ता साफ होगा।
दिवाली से पहले मिल सकता है तोहफा
कर्मचारियों के लिए राहत की यह खबर त्योहारों के मौसम में और भी खास हो जाएगी। सरकार आम तौर पर महंगाई भत्ते का रिवीजन जनवरी और जुलाई में करती है लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा कुछ महीने बाद ही होती है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सरकार सितंबर या अक्टूबर में इसका ऐलान कर सकती है ताकि दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा दिया जा सके।
सातवें वेतन आयोग की आखिरी बढ़ोतरी
सातवें वेतन आयोग के तहत यह महंगाई भत्ते में अंतिम बढ़ोतरी होगी क्योंकि इसकी अवधि 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है। सरकार ने इस साल की शुरुआत में आठवें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी थी लेकिन अब तक इसके चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। ऐसे में कर्मचारियों की नजरें अगले वेतन आयोग की प्रगति पर भी टिकी हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.