केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर कर रही फोन टैपिंग, मुझे अखिलेश की है चिंता: संजय राउत

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 5 मार्च। राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर फोन टैपिंग का मामला उठाया है। राउत ने कहा कि इस देश में जो विपक्ष के नेता हैं और खासकर जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां के बहुत से नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं। कल ही गोवा में कांग्रेस की ओर से फोन टैप मामले में जनता को बड़ी जानकारी मिली है।

महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था जो ऑन रिकॉर्ड है

संजय राउत ने कहा, “ये सच है कि महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था जो ऑन रिकॉर्ड है। गोवा में यही महाराष्ट्र पैर्टन चल रहा है। ये संयोग की बात है कि उस समय जो महाराष्ट्र के नेता थे वो गोवा के प्रभारी हैं। फोन टैपिंग शायद उत्तर प्रदेश में भी चल रहा होगा, मुझे समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की भी चिंता है।”

महाराष्ट्र की तरह गोवा में भी हो रहा

शिवसेना सांसद ने ट्वीट करके कहा, “जिस तरह से महाराष्ट्र के नेताओं के फोन टैप किए गए, वही फोन सर्विलांस का पैटर्न गोवा में दोहराया जा रहा है। सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई, दिगंबर कामत और गिरि के कॉल टैप किए जा रहे हैं। देश जानना चाहता है कि इस टैपिंग के पीछे गोवा की ‘रश्मि शुक्ला’ कौन है?”

रश्मि शुक्ला ने खड़से और राउत के फोन टैप करवाए

दरअसल, भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि शुक्ला ने शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से के फोन अवैध रूप से टैप किए थे। दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में बुधवार को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि उक्त अधिकारियों ने ‘निहित राजनीतिक स्वार्थ’ के चलते 2019 में इन दोनों नेताओं के फोन टैप किए थे।

Comments are closed.