समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 05 अगस्त । राजस्थान के श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अलका उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों सहित साँचैर विधानसभा से जुड़े भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 68 और एलिवेटेड एक्सप्रेस की समस्याओं को लेकर अथॉरिटी की चेयरपर्सन को अवगत करवाते हुए कहा कि इन राजमार्ग परियोजनाओं से किसानों को हो रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
सुखराम विश्नोई ने कहा कि भारतमाला परियोजना की वजह से किसानों के खेत बंट गए हैं और रास्ते बंद हो गए हैं। ऐसे में उन्हें गुजरात की तर्ज पर सर्विस लेन व रास्ते उपलब्ध करवाए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की चेयरपर्सन अलका उपाध्याय ने मौका रिपोर्ट मंगवाकर हमारी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। मुलाकात के दौरान सांसद देवजी पटेल भी मौजूद थे।
Comments are closed.