केंद्र सरकार ने 14 हजार 505 करोड़ रुपये में खरीदेगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 66 करोड़ डोज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई। केंद्र सरकार ने भारत के लिए वैक्सीनेशन के सबसे बड़ा और अहम कदम उठाया है। जिसके तहत सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए 14 हजार 505 करोड़ रुपये में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 66 करोड़ डोज खरीदने का फैसला किया है। बता दें कि यह भारत सरकार का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इस खरीद के जरिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट को बताए गए टीकों के अनुमान को पूरा करने में मदद मिलेगी। सरकार ने अदालत को दिए हलफनामे में अगस्त-दिसंबर के बीच 135 करोड़ डोज उपलब्ध होने की बात कही थी।

जानकारी के मुताबिक 66 करोड़ डोज के अलावा सरकार ने हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई की कोर्बिवैक्स वैक्सीन के 30 करोड़ डोज के लिए अग्रिम भुगतान भी किया है जिसके बाद अगस्त-दिसंबर के बीच भारत सरकार के पास 96 करोड़ डोज होने का अनुमान है। इनमें से 75 फीसदी खुराक केंद्र सरकार को मिलने हैं। जबकि, निजी क्षेत्र के खाते में भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 22 करोड़ डोज और आएंगे।
अगस्त-दिसंबर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का कुल उत्पादन 88 करोड़ डोज पर रखा गया है. जुलाई में 3.5 करोड़ डोज की कमी के बावजूद इस दौरान कोवैक्सीन के उत्पादन को 38 करोड़ डोज पर रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में बताई गई 40 करोड़ की संख्या से यह थोड़ा कम है. खबर है कि उत्पादन में आई परेशानी का निपटारा कर लिया गया है।

Comments are closed.