बाढ़ को लेकर एक्शन मोड में केंद्र! अमित शाह ने असम, यूपी, गुजरात के मुख्यमंत्रियों को लगाया फोन- लिया स्थिति का जायजा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई। तेज बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 15 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से भी बात की और दोनों राज्यों में बढ़े जल स्तर के बारे में जानकारी ली.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से टेलीफोन पर बातचीत में शाह ने राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सूत्रों ने बताया कि सरमा ने शाह को मौजूदा स्थिति और अब तक उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल को फोन पर केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश के बाद नदियों में बढ़ते जल स्तर के कारण स्थिति का जायजा लिया.

असम में कई लोगों की मौत
सूत्रों ने बताया कि शाह ने तीनों मुख्यमंत्रियों को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. असम में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 109 लोगों की जान चली गई है. असम के कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी और शिवसागर जिलों में 5,97,600 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

दूसरी तरफ असम में 52 राजस्व मंडलों के तहत 1,342 गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं और बाढ़ के पानी में 25367.61 हेक्टेयर फसल क्षेत्र डूब गया है. ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर नेमाटीघाट, तेजपुर और धुबरी में खतरे के स्तर के निशान से ऊपर बह रहा है, जबकि बुरहीदिहिंग नदी चेनिमारी (नोहोवांग), दिसांग नदी नंगलामुराघाट में खतरे के स्तर के निशान से ऊपर बह रही है. 58,000 से ज्यादा लोग अभी भी 13 जिलों के 172 राहत शिविरों और वितरण केंद्रों में शरण लिए हुए हैं.

साभार -india.com

Comments are closed.