चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: भारत को बुलाने के लिए पाकिस्तान ने फिर दिखाई नरमी, दिल्ली-चंडीगढ़ विकल्प पर भी दिया जोर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 अक्टूबर। 2025 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारत की भागीदारी को लेकर अब तक अनिश्चितता बनी हुई है। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान ने भारत को टूर्नामेंट में शामिल करने के लिए नरमी दिखाई है और एक नया विकल्प भी सुझाया है – मैचों को दिल्ली या चंडीगढ़ में करवाने का। यह पाकिस्तान की ओर से भारत को मनाने के लिए उठाया गया एक और कदम है, जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल हो सकें।
Comments are closed.