14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए चंद्रबाबू नायडू

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सितंबर। करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. विजयवाड़ा की स्थानीय अदालत ने कौशल विकास निगम घोटाला मामले में TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. चंद्रबाबू नायडू को एक दिन पहले ही हिरासत में लिया गया था. उधर, चंद्रबाबू नायडू की रिमांड पर अदालत का फैसला आने से पहले आंध्रप्रदेश पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. विजयवाड़ा शहर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

Comments are closed.