अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के समय में बदलाव, 3 मार्च से नई व्यवस्था लागू

समग्र समाचार सेवा
अयोध्या,5 मार्च।
महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य होते ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रभु श्रीराम लला के दर्शन की समयावधि को लगभग पूर्ववत कर दिया है। दर्शन की नई व्यवस्था 3 मार्च, सोमवार से प्रभावी होगी।

नई समय-सारणी इस प्रकार होगी:

  • प्रातः 4:00 बजेमंगला आरती
  • 4:15 से 6:00 बजे तककपाट बंद
  • 6:00 बजेश्रृंगार आरती
  • 6:30 से 11:50 बजे तकदर्शन
  • 11:50 से 12:00 बजे तकपट बंद (राजभोग)
  • 12:00 बजेभोग आरती
  • 12:00 से 12:30 बजे तकदर्शन
  • 12:30 से 1:00 बजे तकपट बंद
  • 1:00 से 6:50 बजे तकदर्शन
  • 6:50 से 7:00 बजे तकपट बंद (भोग)
  • 7:00 बजेसंध्या आरती
  • 7:15 से 9:45 बजे तकदर्शन
    • (साढ़े 9:30 बजे के बाद डी-1 से प्रवेश बंद)
  • 9:45 से 10:00 बजे तकपट बंद
  • 10:00 बजेशयन आरती
  • 10:15 बजेशेष रात्रि के लिए पट बंद

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि यह समय-सारणी श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। महाकुंभ के दौरान बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या के कारण दर्शन का समय बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे पहले की तरह संतुलित किया गया है।

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे दर्शन के लिए निर्धारित समय का पालन करें और मंदिर परिसर में अनुशासन बनाए रखें। इससे सभी भक्तगण बिना किसी असुविधा के प्रभु श्रीराम लला के दर्शन कर सकेंगे।

अयोध्या में भक्तों का उत्साह

नए दर्शन समय की घोषणा के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह है। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्तों का आना जारी है। मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

Comments are closed.