यूपी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कुछ नियमों में हुए बदलाव, जानें कैसे होगा टीकाकरण

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 11अगस्त। उत्तर प्रदेश में अगर आप कोरोना की वैक्सीन लगवाने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए, वैक्सीनेशन को लेकर यूपी सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं. अब प्रदेश में शनिवार को सिर्फ कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी. इसके साथ ही ये भी जान लें कि इसमें सुबह नौ बजे से 11 बजे तक स्लॉट बुक करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद जिन्होंने बुकिंग नहीं की है, उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण में किए गए बदलाव की वजह ये है कि प्रदेश में अगस्त माह में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है और ऐसे में बूथ पर भीड़ नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की तरफ से नई रणनीति तैयार की गई है. सोमवार से शुक्रवार को पहली डोज के साथ ही दूसरी डोज भी लगाई जाएगी, लेकिन शनिवार को पहली डोज का टीकाकरण नहीं होगा. इस दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों का ही टीकाकरण किया जाएगा।

बता दें कि महीने भर पहले तय किया गया था कि शनिवार को कोविड टीकाकरण बंद रहेगा. इस दिन सिर्फ महिलाओं को नियमित टीके लगाए जाएंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए शनिवार को दूसरी डोज लगाने का फैसला लिया गया है. इसी तरह बुधवार और शनिवार को महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण चलता रहेगा.
प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें चार करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों ने पहली डोज ली है।

Comments are closed.