समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 1जुलाई। शहीद महेंद्रकर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति के लिए हुआ समिति का गठन
राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुईया उइके द्वारा शहीद महेंद्रकर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर में कुलपति नियुक्ति हेतु पेनल अनुषंसित करने के लिए त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य शामिल हैं। इस समिति का गठन छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम,1973(क्रमांक 22 सन्1973) की धारा 13 की उपधारा (2) में निहित प्रावधान की तहत् किया गया है।
इस संबंध में राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो द्वारा आज दिनांक 30 जून 2022 को आदेष जारी किया गया है। यह समिति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम,1973 की धारा 13(5) के अंतर्गत यह अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से छः सप्ताह की अवधि में कुलाधिपति के समक्ष पेनल प्रस्तुत करेगी।
राज्यपाल उइके 4 जुलाई को पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के व्हाईट कोट सेरेमनी समारोह में होंगी शामिल
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 04 जुलाई को पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के व्हाईट कोट सेरेमनी समारोह में शामिल होंगी ।
उल्लेखनीय है कि पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर द्वारा एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में प्रवेषित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाने के लिए प्रतिवर्ष व्हाईट कोट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।
चार नगर पंचायतों से ग्राम पंचायतों को पृथक करने संबंधी कार्यवाही जारी
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के प्रयासों से पांचवी अनुसूची के क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों को, जिन्हें नगर पंचायतों में शामिल कर लिया गया था, उन्हें पुनः ग्राम पंचायत बनाने की कार्यवाही जारी है। कुछ नगर पंचायतों से ग्राम पंचायतों को पृथक किया जा चुका है, किन्तु कुछ ग्राम पंचायतें अभी भी नगर पंचायतों में ही शामिल हैं। जिसमें नगर पंचायत प्रेमनगर, नरहरपुर, दोरनापाल एवं नगर पंचायत बस्तर को पुनः ग्राम पंचायत बनाने के संबंध में राजभवन सचिवालय द्वारा पत्र लिखकर जानकारी चाही गई थी। उक्त आशय से नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने पत्र के माध्यम से राजभवन सचिवालय को अवगत कराया है कि विधिक अभिमत प्राप्त करने के लिए नस्ती प्रचलन में है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में जारी राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत डौण्डी (जिला-बालोद) की सीमा में सम्मिलित ग्राम पंचायत/ग्राम उकारी को पृथक किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत चिखलाकसा (जिला-बालोद) की सीमा से ग्राम पंचायत/ग्राम कारूटोला, झरनदल्ली (भोयरटोला), कुंजामटोला को पृथक किया गया है। साथ ही जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की नगर पालिका परिषद् बड़े बचेली की सीमा से महात्मा गांधी वार्ड से बड़ेपारा, शहीद वीर नारायण वार्ड से पांडूपारा, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से तामोपारा, सुभाष चंद्र वार्ड से चालकी पारा, मांझीपारा, कोवा पारा, पटेल पारा, पुजारी पारा, महरा पारा, काया पारा, कुम्हार पारा को पृथक किया जा चुका है। इन ग्राम पंचायतों के गठन से ग्रामीणों को आरक्षण संबंधी एवं अन्य लाभ मिलेंगे।
डॅा. उमेश कुमार मिश्र छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय आयोग विनियामक आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त
राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा डॅा. उमेश कुमार मिश्र को छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग,रायपुर के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम,2005 की धारा 36 की उपधारा(4) के तहत् की गई है।
इस नियुक्ति के संबंध में राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो द्वारा आज दिनांक 30 जून 2022 को आदेष जारी किया गया है। जारी आदेष के तहत् डॉ. उमेष कुमार मिश्र की नियुक्ति 70 वर्ष की आयु अथवा तीन वर्ष की अवधि जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है।
Comments are closed.