समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 24सितंबर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिसको लेकर राज्य में गरमा-गरमी का माहौल है। मंत्री कवासी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर बताया है।
बता दें कि रमन सिंह आयुर्वेद के डॉक्टर हैं और उनपर कवासी ने झोलाछाप डॉक्टर होनें का आरोप लगाया है।
लखमा ने कहा कि इस बार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों, किसानों, मजदूरों के लिए काम करने वाले व्यक्ति हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इतना अच्छा काम किया है कि कोविड के दौर में भी बाजार में पैसा आया और लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी। अच्छा काम करने की वजह से कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश भाजपा करती रहती है।
लखमा ने कहा कि डॉ रमन सिंह और भाजपा कांग्रेस सरकार को लेकर उल्टे सीधे आरोप लगाती है। पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 15 सीट मिली थी। आने वाले दिनों में एक भी सीट भाजपा को हासिल नहीं होगी।
बता दें कि मंत्री कवासी का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब कवासी लखमा ने बस्तर के आदिवासी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। जिसके बाद भाजपा ने कहा था कि आदिवासी इलाके में शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा। इसी बात के जवाब में कवासी लखमा ने यह बातें कहीं। उन्होंने बताया कि बस्तर के विकास को लेकर चर्चा करने मुख्यमंत्री निवास गए थे।
Comments are closed.