छत्तीसगढ़- राज्यपाल अनुसुईया उइके

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 20जुलाई। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि डॉ. बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा थे। उनका पूरा जीवन समाज और कृषकों के कल्याण के लिए समर्पित था। वे किसान-मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जीवन समाज के लिए अनुकरणीय है।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से श्री अनंत नायक ने की सौजन्य मुलाकात
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री अनंत नायक ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर श्री अनंत नायक ने राज्यपाल सुश्री उइके को अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ दौरे के संबंध में जानकारी दी। श्री नायक ने राज्य के गरियाबंद जिले के उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र से विस्थापित आदिवासी परिवारों के समस्याओं एवं सुपेबेड़ा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण हो रही समस्याओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इन क्षेत्रों में आदिवासी लोगों को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने राज्य में आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य,शैक्षणिक सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा की।
श्री नायक ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य भविष्य में राज्य के सभी जिलों के आदिवासी क्षेत्रों का दौरा कर समीक्षा बैठक भी करेगी।
राज्यपाल सुश्री उइके ने आयोग के सदस्य श्री नायक से आदिवासी लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं और नीतियों के उचित क्रियान्वयन के साथ उन्हें इसका लाभ दिलाने के संबंध में चर्चा की और कहा कि आयोग को अदिवासियों के कल्याण के लिए जिस प्रकार की मदद की आवश्यकता होंगी उसके लिए वे सदा तत्पर रहेंगी।
राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री नायक को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री राधाकांत त्रिपाठी एवं पी.के.परीदा उपस्थित थे।


राज्यपाल सुश्री उइके से झारखण्ड के राज्यपाल श्री बैस ने की भेंट

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में झारखण्ड के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने मुलाकात की। इस मौके पर दोनों राज्यपालों ने देश व प्रदेश के समसामयिक विषयों पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश स्तर की तथा जनजातीय समुदाय से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए समाधानमूलक विचार साझा किए।

Comments are closed.