समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 2दिसंबर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खदान धंसने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस और SDRF की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है. शवों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है.
जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है।
ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे।
साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
हादसे पर दुख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया, ‘मालगांव, जगदलपुर में छुईखदान धंसने की हृदयविदारक दुर्घटना में 7 मजदूरों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शासन से आग्रह है कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाये.
Comments are closed.