छत्तीसगढ़ अपडेट- राज्यपाल अनुसुईया उइके

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 8सितंबर। राज्यपाल ने शिक्षक श्री शुक्ला का किया सम्मान

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ला ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. शुक्ला ने राज्यपाल को बताया कि वे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड जिला बस्तर में अंग्रेजी के शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं। उन्होंने बच्चों के दिमाग से अंग्रेजी का भय दूर करने के लिए सप्ताह में एक दिन अंग्रेजी पाठ आधारित नाटक मंचन कराए जाने का अभिनव प्रयोग किया। इस दौरान छात्रों को अपनी अभिव्यक्ति में बोलने की आजादी दी गई, ताकि उनके दिमाग से अंग्रेजी का भय दूर किया जा सके। इससे संस्था के विद्यार्थियों का अंग्रेजी का परिणाम सुधरने के साथ ही प्रत्येक छात्र में अंग्रेजी विषय के प्रति रूचि भी जागृत हुई।

राज्यपाल से कृषि मंत्री श्री चौबे ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने सौजन्य भेंट की।

राज्यपाल से आदिवासी बुढ़ालपेन पोड़दगुमा गोंडवाना विकास समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में आदिवासी बुढ़ालपेन पोड़दगुमा गोंडवाना विकास समिति, टेमरूपानी के अध्यक्ष श्री हरि सिंह उइके के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की

राज्यपाल से परगना मांझी के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में अखिल राजगोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीलकरण राज ठाकुर के नेतृत्व में परगना मांझी के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मानदेय और बिल्ला दिलाने का आग्रह किया।

 

Comments are closed.