छत्तीसगढ़ अपडेट: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 20अगस्त। राज्यपाल ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राजा दास की पत्नि श्रीमती झूमा दास को सहायता राशि दी

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राजा दास की पत्नि श्रीमती झूमा दास को 01 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की

राज्यपाल से नगर निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में नगर निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे ने सौजन्य भेंट की।

राज्यपाल से पूर्व मंत्री सुश्री उसेण्डी के नेतृत्व में कोण्डागांव जिले के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने कोण्डागांव जिले में हाल ही में नाबालिगों के दूसरे प्रदेशों में पलायन/मानव तस्करी की समस्या की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे धर्मान्तरण की घटनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि पलायन की समस्या के संबंध में जनजागरूकता लाना आवश्यक है। उन्होंने पलायन की समस्या के संबंध में पूरी जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि जनकल्याण के लिए संचालित योजनाओं का समुचित लाभ लोगों तक पहुंचे, इस संबंध में भी जागरूक रहना आवश्यक है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को कोण्डागांव आने का निमंत्रण दिया।
प्रतिनिधिमण्डल में श्री मनोज जैन, श्री दीपेश अरोरा, श्री प्रवीर सिंह बदेसा, श्रीमती अनीता नेताम, श्री सेवक राम नेताम, श्री झारीराम सलाम, श्री हरीशंकर नेताम, श्री आकाश मेहता, श्रीमती संगता पोयाम गाडोराम सलाम शामिल थे।

राज्यपाल को भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में श्री नवीन शेष के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की सुतियापाठ जलाशय के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि कबीरधाम जिले में सुतियापाठ जलाशय बनाने का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करना था एवं खरीफ के मौसम में पेयजल का स्तर बनाकर रखना था। परंतु निर्माण के पश्चात जिस क्षेत्र में जलाशय है वह अब तक असिंचित और सूखा ही रह गया। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमण्डल में श्री डोमन चन्द्रवंशी, श्री संजय साहू, श्री शिवकुमार वर्मा, श्री प्रहलाद पटेल एवं श्री मूलचंद साहू शामिल थे।

Comments are closed.