छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ, तो पार्टी में शुरू हुआ विवाद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए हुए थे. वहां पर उनके स्वागत में प्रोटोकॉल के तहत राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी के भाषण देने के बाद जब राज्य के सीएम टीएस सिंह देव के बोलने की बारी आई तो उन्होंने मुक्त कंठ से पीएम की तारीफ कर दी. जिसके बाद से उनकी पार्टी में विवाद हो गया और उनको सार्वजनिक तौर पर सफाई देनी पड़ गई.

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा था, ‘मैं यहां यह कहने से नहीं चूकना चाहुंगा कि हमारे राज्य के साथ कभी भी केंद्र सरकार ने भेदभाव नहीं किया, राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और मांगा तो बतौर एक साथी केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे और मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश को, इस प्रदेश को मिल के अपनी संघीय ढांचे की व्यवस्था में निरंतर हम आगे बढ़ाते रहेंगे.’

टीएस सिंह देव के इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस में और बाकी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उनके समर्थक उनकी आलोचना करने लगे जिसके बाद उनकी सफाई सामने आ गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है. एक शासकीय मंच पर, प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गईं थी. मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था. और, मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की मांगों से संबंधित था.’

टीएस सिंह देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि, “आज आप देने आये हैं. बहुत सारी चीजें देते रहे हैं, दे रहे हैं और भविष्य में भी मिलती रहेंगी, ऐसा मेरा विश्वास है. आज रेल कॉरिडोर, ब्लॉक, सिकल सेल के ग्रसित नागरिकों को उनकी बेहतर पहचान और बेहतर उपचार के लिए जो कार्य का सिलसिला चालू है, उसमें आज आपने अपनी उपस्थिति से गति दी है.”

 

Comments are closed.