चिदंबरम ने महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा, तमिलनाडु से चुने गए निर्विरोध सदस्य

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राज्यसभा की महाराष्ट्र सीट से इस्तीफा दे दिया। इस माह के आरंभ में राज्यसभा के लिए 41 प्रत्याशी निर्विराध चुने गए थे, चिदंबरम उनमें से एक हैं।
हालिया राज्यसभा चुनाव में चिदंबरम तमिलनाडु से निर्वाचित हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु से मेरे निर्विरोध चुनाव के बाद मुझे महाराष्ट्र की सीट छोड़ना जरूरी था। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा सभापति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आगे भी राज्य की जनता की शांति व समृद्धि के लिए काम करता रहूंगा।’
पी. चिदंबरम ने अपने इस्तीफे की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा के लिए मेरे चुनाव के बाद मुझे महाराष्ट्र राज्य से अपनी सीट से इस्तीफा देने की जरुरत है। आज मैंने महाराष्ट्र राज्य की सीट से इस्तीफा दे दिया।”
पी. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, “राज्यसभा के माननीय सभापति ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मुझे महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। मैं महाराष्ट्र के लोगों के उज्जवल भविष्य, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।”

पी. चिदंबरम के अलावा इस लिस्ट में कपिल सिब्बल और राजीव शुक्ला का नाम भी शामिल है।

Comments are closed.