समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 9जुलाई। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जब शुक्रवार को अपने गृहराज्य ओडिशा पहुंचीं तो उनका शानदार स्वागत किया गया, जिससे वह भावुक हो गईं. मुर्मू ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनकी उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा कर ‘राखी’ का वादा निभाया.
मुर्मू ने विधानसभा परिसर में बीजू जनता दल के विधायकों और सांसदों के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने सुभद्रा (बहन) की तरह जगन्नाथ (पटनायक) की कलाई में राखी बांधी थी. बहन के कुछ मांगने से पहले, भाई ने उसे समर्थन देने की घोषणा कर दी.”
मुर्मू ने कहा, ओडिशा की इस बेटी के प्रति उनके (पटनायक) व्यवहार के लिए मैं उनकी ऋणी रहूंगी. मुर्मू (64) ने कहा कि वह ओडिशा विधानसभा में दो बार चुन कर आई थीं. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विधायक उनके भाई और बहन की तरह हैं.
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मैंने उनमें से ज्यादातर लोगों के साथ काम किया है. मेरे जाने के बाद जो लोग सदन के सदस्य बने वह भी मेरे भाई और बहन हैं. मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर तो नहीं जानती लेकिन प्रौद्योगिकी ने हम सभी को एक दूसरे के नजदीक ला दिया है. मैं अपने सभी भाई और बहनों का समर्थन चाहती हूं.
मुख्यमंत्री ने अपने आवास नवीन निवास पर मुर्मू के लिए भोज का आयोजन किया था. मुख्यमंत्री आवास के सूत्रों ने बताया कि भोज के दौरान बैगन भाजा, आलू भरता और ‘बड़ी चूड़ा’ तथा दाल चावल जैसे ओड़िया व्यंजन परोसे गए थे.
Odisha CM Naveen Patnaik felicitates Droupadi Murmu, NDA's candidate for Presidential election, in Bhubaneswar pic.twitter.com/45FZJH8yLm
— ANI (@ANI) July 8, 2022
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजद के संसदीय दल के नेता पिनाकी मिश्रा भी नवीन निवास में आयोजित भोज में शामिल हुए.
राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी ने सभी विधायकों से ओडिशा के विकास के लिए काम करने का आग्रह किया. बीजद के विधायकों से बातचीत के बाद मुर्मू ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ एक और बैठक की, जिसमें उन्होंने अपने स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि ओडिशा की बेटी को अन्य दलों के विधायक भी समर्थन देंगे. इससे पहले राज्य में पहुंचने पर मुर्मू का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया. इस मौके पर, भाजपाकी महिला विधायक कुसुम टेटे ने आदिवासी नृत्य पेश किया और भुवनेश्वर से पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी ने झांझ बजाई.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी लाइन से हटकर मुर्मू के स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद थे.
Comments are closed.