मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के जागेश्वर में 54 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और किया शिलान्यास

समग्र समाचार सेवा
उत्तराखंड, 21 जून।ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अल्मोड़ा के जागेश्वर में लगभग 33 करोड़ 82 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और 20 करोड़ 78 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मन्या डूंगरा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवर दत्त जोशी के नाम पर किए जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत लमगड़ा में तहसील भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बसगांव से बिराड़ ल्वाली मोटर मार्ग का निर्माण और शौकियाथल से लछनाखाली होते हुए जटा गंगा तक मोटर मार्ग के निमार्ण की घोषणा की। श्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले चरण में मानसखंड मिशन के तहत 16 मंदिरों को निर्माण किया जाएगा।

Comments are closed.