मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान, लाडली लक्ष्मी उत्सव में मप्र की सभी कॉलेज छात्राओं को मिलेगा 25 हजार स्कॉलरशिप

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 16अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को लाडली लक्ष्मी उत्सव में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ने वाली सभी बेटियों को 25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। डॉक्टरी और इंजीनियरिंग सहित मैनेजमेंट की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। दुर्गा नवमी के दिन लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में हुआ। इसकी शुरुआत कन्याओं की पूजा कर की। प्रदेश की 21 हजार से ज्यादा बालिकाओं के खाते में 6 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। सीएम ने लाडली लक्ष्मी पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें लाडली की पूरी जानकारी होगी। कार्यक्रम में हरियाणा की आनंदमूर्ति गुरु मां विशेष रूप से शामिल हुईं। इस योजना का लाभ सरकारी के साथ ही निजी कॉलेज की छात्राओं को मिलेगा।

MBBS, BE, IIM और IIT जैसे कोर्स करने वाली लड़कियों की पूरी फीस अब सरकार भरेगी। प्रदेश की लगभग 40 लाख लाडली लक्ष्मी, बेटियां और परिजन वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। शिवराज ने कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना सिर्फ एक योजना नहीं है, यह मेरे भाव हैं। बेटियों को सशक्त बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाना जरूरी है। बेटियों को पूजना ही नहीं, बल्कि उन्हें बचाना और सबकी लाडली बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

Comments are closed.