केन बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर मुख़्यमंत्री शिवराज का बड़ा बयान, बोले- ये प्रोजेक्ट जनता की तस्वीर बदलने का काम करेगा

समग्र समाचार सेवा
भोपाल ,5अक्टूबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड में केन बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और विशेषकर बुंदेलखंड के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है। मुझे यह कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है। इस सौगात के लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश की जनता की ओर से आभार प्रकट करता हूं। ये प्रोजेक्ट बुन्देलखण्ड की तकदीर और जनता की तस्वीर बदल देगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है, विशेषकर बुंदेलखंड के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में 10 लाख 62 हजार सेक्टर में सिंचाई होगी। 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा।

सीएम शिवराज के बताए प्रमुख बिंदु
1. वह जो विकास की दौड़ में पिछड़ गया था हमने बांकी काम किये, लेकिन पानी की जरूरत थी
2 . आज मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है।
3. केन बेतवा प्रोजेक्ट बुन्देलखण्ड की तकदीर और जनता की तस्वीर बदलने का काम करेगा।
4. मैं मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं
5. 10 लाख 62 हज़ार हेक्टर में सिंचाई होगी, 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा।
6. 103 मेगावाट हाइड्रोपावर और 27 मेगावाट की क्षमता का सोलर प्लांट बनेगा 7. 7. 72 मेगावाट क्षमता के दो बिजली भी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है
8. बुंदेलखंड की पूरी तस्वीर बदल जाएगी । कांग्रेस ने बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया
9. हमने सिंचाई क्षमता 7 लाख हे से बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर की है जिसे बढ़कर 65 लाख हेक्टेयर करेंगे

Comments are closed.