समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक खुली चुनौती दी है, जिससे राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री योगी का यह बयान उन आरोपों के जवाब में आया है, जो कांग्रेस और विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर पिछले कुछ समय में लगाए थे। इस चुनौती ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस शुरू कर दी है, और दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच गर्मागर्मी भी देखने को मिली है।
Comments are closed.