वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने भविष्‍य की सैन्‍य तैयारियों के लिए विकसित दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून।वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने भविष्‍य की सैन्य तैयारियों के लिए विकसित दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया है। उन्होंने प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रही प्रगति और भविष्‍य के संभावित युद्धों से प्रभावी मुकाबले के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण का आह्वान किया है। नई दिल्‍ली में एक संगोष्‍ठी में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी के असर से सैन्‍य क्षेत्र में नए निवेश पर विचार करना जरूरी हो गया है। उन्‍होंने कहा कि युद्धों के तरीके में लगातार आ रहे बदलावों के बावजूद मानवीय प्रयास विकसित होते रहेंगे। उन्‍होंने अगले कुछ वर्षों में तेजी से बदल रही प्रौद्योगिकी के अनुरूप सैन्‍य अधिकारियों को नए सिरे से प्रशिक्षित करने पर बल दिया।

Comments are closed.