मुख्य सचिव, प्रमुख आवासीय आयुक्त, प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग़ ने किया राजस्थान सरकार की नई वेबसाइट का शुभारंभ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 जुलाई। राजस्थान सरकार के दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय की नई वेबसाइट www.rc.rajasthan.gov.in शुरू की गई है। वेबसाइट का शुभारंभ शुक्रवार को जयपुर से राज्य के मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य और प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी सचिव श्री आलोक गुप्ता, प्रमुख सामान्य प्रशासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ और दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती रोली सिंह ने एक साथ वीडियों का्रफेंसिंग द्वारा किया।
इस अवसर पर प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती रोली सिंह ने बताया कि इस वेबसाइट द्वारा जनसाधारण को अधिकारिक रूप से इस कार्यालय व प्रदेश की सामान्य एवं पर्यटन संबंधी जानकारी मिलेगी। इसके अतिरिक्त दिल्ली में राजस्थान संबंधी सांस्कृतिक एवं अन्य आयोजनों की विस्तृत जानकारी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से दिल्ली में राजस्थान के सभी सांसदों, भारतीय प्रशासनिक/पुलिस/वन सेवा के अधिकारियों सहित राज्य के दिल्ली स्थित कार्यालयों एवं विश्राम भवनों का विवरण जनसामान्य के लिए उपलब्ध रहेगा।
वेबसाइट की नोडल अधिकारी आवासीय आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित संयुक्त निदेशक श्रीमती शर्मिला गुप्ता का बनाया गया है।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस वेबसाइट में राज्य की समस्त जानकारियों के लिए के लिए राजकीय वेबसाइट के मुख्य लिंक भी जोड़े गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य आयुक्त श्री विमल शर्मा सहित आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 

Comments are closed.