चिनूक हेलीकॉप्टर’ ने बनाया रिकॉर्ड, बिना रुके 1,910 किमी का सफर किया तय

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने चंडीगढ़ से असम के जोरहाट तक साढ़े 7 घंटे की उड़ान भरकर रिकॉर्ड बनाया है। यह अभी तक की बिना रुके सबसे लंबी हेलीकॉप्टर उड़ान है। इसकी जानकारी डिफेंस अफसरों ने दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान चिनूक ने 1,910 किलोमीटर की दूरी तय की। हेलीकॉप्टर की क्षमताओं के साथ भारतीय वायु सेना की परिचालन योजना और क्रियान्वयन से यह संभव हो पाया है।

साढ़े 7 घंटे में सफर किया पूरा

इसको लेकर डिफेंस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने चंडीगढ़ से जोरहाट (असम) के बीच बिना रुके सबसे लंबी उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर ने 1910 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 30 मिनट में पूरा किया।

कई कामों के लिए होता है इस्तेमाल

बता दें कि चिनूक हेलीकॉप्टर  का इस्तेमाल कई सारे कामों में किया जाता है। इसके जरिए सैनिक, हथियार, ईंधन आदि को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जाता है। वहीं, आपदा के समय में भी राहत और बचाव के लिए यह हेलीकॉप्टर काफी मदद देता है।

9.6 टन उठा लेता है भार

यह हेलीकॉप्टर 9.6 टन तक का वजन आसानी से उठा लेता है। भारत ने अमेरिका से ये हेलीकॉप्टर खरीदे थे। अभी देश के पास कुल 15 चिनूक हेलीकॉप्टर  हैं।

Comments are closed.