चिराग ने जदयू से पूछा सवाल-अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है, ये भेद खोल दीजिए

समग्र समाचार सेवा
पटना, 27अक्टूबर।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. जदयू को लेकर हमलावर लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने शराबबंदी और ‘7 निश्‍चय’ योजना में भ्रष्‍टाचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोला है और जेल भेजने तक की धमकी भी दी है। इसके बाद कल जद यू नेता संजय झा उन्‍हें शालीनता की नसीहत देते हुए कहा था कि चिराग जमूरा हैं जो किसी और की धुन पर नाच रहे हैं।

उनकी इस नसीहत पर मंगलवार को चिराग ने पलटवार किया है और पूछा है कि यदि मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? उन्‍होंने कहा कि जमूरा कहा गया है न मुझे तो मुझे अब ये भी बता दीजिए कि अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है. निरंतर मुझे यही कहा जा रहा है कि मैं PM और BJP के इशारे पर काम कर रहा हूं. एक व्यक्ति के विरोध में आप हमारे देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने लग जाते हैं।

पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश के खिलाफ फिर हमला बोला और पूछा कि सिर्फ जांच की बात पर जद यू में इतनी बेचैनी क्‍यों है, दाल में कुछ काला है क्‍या? उन्‍होंने कहा कि अभी सिर्फ जांच की बात की है. अभी तुरंत कोई जेल थोड़े जा रहा है. बस जांच की बात पर इतनी बेचैनी है कि प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया आ रही है. आखिर जांच की बात से इतने परेशान क्‍यों हो गए हैं सीएम नीतीश कुमार।

चिराग ने कहा कि यदि उन्‍हें लगता है कि उन्‍हें जानकारी नहीं थी तो यह सच जांच में सामने आ जाएगा. हो सकता है कि उन्‍हें जानकारी नहीं हो लेकिन बिहार की 12 करोड़ जनता को इस भ्रष्‍टाचार के बारे में मालूम था। यदि किसी को जानकारी नहीं थी तो सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को।

Comments are closed.