चिराग पासवान नें पिता की बरसी पर पीएम मोदी, सोनिया गांधी और चाचा पशुपति पारस को भेजा न्योता

समग्र समाचार सेवा
पटना, 8सितंबर। बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता चिराग पासवान अपने पिता और दलित नेता रामविलास पासवान की पहली बरसी पर सभी विरोधी दलों को आमंत्रित कर एक सियासी जाल फेका है। चिराग 12 सितंबर को पटना में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है। इसके साथ ही अपने चाचा के साथ अनबन के बाद केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस को भी आमंत्रित किया है।

जहां एक तरफ इसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है वहीं कुछ लोग ऐसा भी कह रहे है कि चिराग अपने परिवार को एकजुट रखना चाहते है इसके लिए उन्होंने यह फैसला लिया है। चिराग ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी आमंत्रित किया गया है।
बताया जा रहा है कि रामविलास की मौत के बाद केन्द्र सरकार ने चिराग पासवान को मकान खाली करने का शुरुआती नोटिस भेजा था, लेकिन चिराग ने इसे बारे में बात की है और ये कहा जा रहा है कि उन्हें 12 जनपथ की कोठी पर रहने की इजाजत दे दी गई। माना जा रहा है कि 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की बरसी पर भी इस कोठी में कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। ये कहा जा रहा हि पशुपति कुमार पारस भी रामविलास पासवान की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।

Comments are closed.