बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे चिराग पासवान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबऱ। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को ऐलान कर दिया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा की दो सीटों, मोकामा और गोपालगंज, के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और वे भगवा पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए इन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे चिराग पासवान ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश इकाई के प्रमुख राजू तिवारी ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग की ओर से भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि रविवार को दिल्ली से यहां पहुंचे चिराग ने इन सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों का उनकी पार्टी द्वारा समर्थन किए जाने की घोषणा कर दी।

Comments are closed.