नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इंदौर और चंडीगढ़ की बीच सीधी उड़ानों का किया उद्घाटन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2नवंबर। नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नागरिक विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) के साथ आज एक नवंबर, 2022 को इंदौर और चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ानों का उद्घाटन किया।
इस नये हवाई-मार्ग के परिचालन से क्षेत्रीय कनेक्टीविटी बढ़ेगी तथा दोनों शहरों के बीच कारोबार, वाणिज्य और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।
अपने सम्बोधन में श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दोनों शहरों के वासियों को बधाई दी और कहा कि राज्य के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के लिये एक नये हवाई-मार्ग की शुरूआत अत्यंत हर्ष का विषय है। साथ ही, श्री सिंधिया ने आश्वास्त किया कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिये महत्त्वपूर्ण प्रयास कर रही है।
जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह (से. नि.) ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि इससे आसान और आरामदेह यात्रा का विकल्प मिलेगा तथा साथ ही कारोबार व वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा।
उद्घाटन में श्री कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो संदेश के जरिये हिस्सा लिया। उनके अलावा मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावत, पंजाब की पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुश्री अनमोल गगन मान, लोकसभा सदस्य श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हरदिया, विधायक सुश्री मालिनी गौर, इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा सिटी अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे भी उपस्थित थे। साथ ही नागरिक विमानन सचिव श्री राजीव बंसल, इंडीगो के प्रमुख सलाहकार श्री आरके सिंह तथा नागरिक विमानन मंत्रालय, इंडीगो, इंदौर तथा चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित हुये।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल और उदयपुर के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया
यह उड़ान आरसीएस योजना के तहत है और इसका संचालन इंडिगो द्वारा किया जाएगा
भोपाल हवाई अड्डे से उड़ान संचालन प्रति सप्ताह 94 से बढ़कर 178 उड़ान हो गया है
भोपाल पांच शहरों से जुड़ा था और अब यह नौ से जुड़ चुका है
राजस्थान को सोलह रूट दिए गए हैं, इनमें से छह रूट उदयपुर को दिए जाएंगे
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 1 नवंबर 2022 को आरसीएस उड़ान योजना के तहत भोपाल से उदयपुर के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।
इस नए रूट पर उड़ान संचालन आज से भोपाल और उदयपुर को जोड़ेगा। यह नया मार्ग न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाएगा बल्कि इन राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने अपने संबोधन में मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता को बधाई दी और कहा कि करीब एक वर्ष पहले भोपाल हवाई अड्डे से प्रति सप्ताह केवल 94 उड़ानें संचालित होती थीं, अब यह संख्या बढ़कर 178 प्रति सप्ताह हो गई है। पहले भोपाल पांच शहरों से जुड़ा था और अब यह नौ से जुड़ा है। साथ ही मध्यप्रदेश को 33 रूट दिए गए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राजस्थान को सोलह रूट दिए गए हैं। इनमें से छह रूट उदयपुर को दिए जाएंगे।
सिंधिया ने समावेशी विकास और देश के हर हिस्से में हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उद्घाटन के अवसर पर श्री गिरीश गौतम, विधानसभा अध्यक्ष, मध्य प्रदेश, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सांसद (लोकसभा), भोपाल, श्री चंद्र प्रकाश जोशी, सांसद (लोकसभा), उदयपुर और श्री रामेश्वर शर्मा विधायक के अलावा भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश, राजस्थान, एएआई और इंडिगो के अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments are closed.