अचानक दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे नागर विमानन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया भीड़ कम करने के उपाय
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के इन्दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अधिक भीड की शिकायतों के बाद आज सुबह टर्मिनल-3 का औचक दौरा किया। उन्होंने हवाईअड्डे के भीडभाड वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कर्मियों से बातचीत की। केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड कार्यालय में संबंधित पक्षों के साथ बैठक की। बैठक में समस्या से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
सिंधिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इन्दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-थ्री पर प्रवेश द्वारों की संख्या बढाई गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रवेश द्वार पर प्रतीक्षा समय बताने वाले बोर्ड लगाए जायेंगे। सिंधिया ने कहा कि विमानन उद्योग कोविड महामारी के असर से उबर रहा है, इसलिए हवाईअड्डों पर भीडभाड बढी है। प्रमुख टर्मिनस पर हवाई यात्रियों की ओर से भीड़भाड़ का अनुभव करने की शिकायत सोशल मीडिया पर की गई थी।
मंत्रालय ने एक कार्ययोजना तैयार की है जिसके अनुसार हवाईअड्डे पर दो अतिरिक्त एक्स-रे जांच मशीन लगाई जायेंगी। वर्तमान में इनकी संख्या 14 हैं। यात्री अब दो प्रवेश द्वारों वन-ए और एट-बी का उपयोग कर सकेंगे। अति व्यस्त समय के दौरान टी-थ्री टर्मिनल से रवाना होने वाली उड़ानों की संख्या कम करने पर काम किया जायेगा।
Comments are closed.