सीएम अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान, श्रमिकों और भूमिहीन किसानों का 590 करोड़ रुपए के कर्ज करेंगे माफ

समग्र समाचार सेवा
चंढीगढ़, 14जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के लाखों भूमिहीन किसान और मजदूरों का करोड़ों रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज बुधवार को ये जानकारी दी।

इसने बताया कि अपना एक और अहम वादा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने 2.85 लाख मजूदरों और भूमिहीन किसानों का कृषि ऋण माफी योजना के तहत 590 करोड़ रुपए तक के ऋण माफी की घोषणा की है. इसके तहत चेक 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह में जारी किए जाएंगे।
इस घोषणा के साथ ही कैप्टन सरकार ने अपने वादों की फेहरिस्त में एक और वादा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इससे पहले कैप्टन सरकार स्मार्टफोन बांटने जैसे वादों को पूरा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि घर घर रोजग़ार और कारोबार मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य बेरोजग़ार नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान करने के सपने को साकार करने की दिशा में भी प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। कल ही मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को एक लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चल रही भर्ती मुहिम की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए।

पंजाब सरकार ने कर्ज माफी की घोषणा ऐसे में समय पर की है जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सीएम अमरिंदर सिंह से राजनीतिक मदभेद हैं. सिद्धू कथि तौर पर पार्टी छोड़ने के संकेत दे चुके हैं. कल मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि विपक्ष में भी उनका सम्मान है. इससे अटकलें लगाईं कि वह अरविंद केजरीवाल की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

Comments are closed.