समग्र समाचार सेवा
चंढीगढ़, 11 अगस्त। पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चल रही चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई मुलाकात के बाद अमरिंदर ने कहा कि इस बैठक के दौरान राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और यह मुलाकात संतोषजनक रही।
सूत्रों का कहना है कि एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. बाद में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अमरिंदर सिंह के हवाले से ट्वीट किया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से मिला और राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. उनके साथ बिताया गया एक घंटे का समय बहुत संतोषजनक रहा।’
इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने संभवत: सलाह दी है कि संगठन और सरकार मिलकर काम करें. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अपने दायरे में रहकर काम करना है, एक दूसरे के साथ सहयोग करना है।
Met Congress president Sonia Gandhi in Delhi this evening to discuss various state-related issues. Spent an extremely satisfying one hour with her: Punjab CM Captain Amarinder Singh, as quoted by his Media Advisor Raveen Thukral
(File photos) pic.twitter.com/bXzAfyehR4
— ANI (@ANI) August 10, 2021
Comments are closed.