समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 सितम्बर। दिल्ली में पिछले तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिवाली पर पटाखों की बिक्री, भंडारण और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस बात का ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए किया है। उन्होंने यह फैसला दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लिया है।
पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
दिल्ली में पिछले तीन वर्षों में दिवाली के दौरान प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर, पिछले साल की तरह, इस साल भी सभी प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
Comments are closed.