सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा में उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, बोले- जो कहता हूं उसका हिसाब करके देता हूं
समग्र समाचार सेवा
पणजी, 21 सितंबर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की तरह ही गोवा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने गोवा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिना सिफारिश या रिश्वत दिए सरकारी नौकरी नहीं मिलती।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर घर के एक युवा को नौकरी मिल जाएगी और सरकारी नौकरियों में 80 फीसदी कोटा गोवा के लोगों के लिए आरक्षित हो जाएगा। इसके अलावा युवाओं को नौकरी नहीं मिलने तक तीन हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
आगामी चुनाव को लेकर केजरीवाल ने गोवा में कई घोषणाएं कीं। उन्होंने युवाओं के अलावा पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात कही।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा में कई परिवार पर्यटन से अपना जीवन यापन करते हैं। कोरोना के कारण उनका रोजगार बंद हो गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें दोबारा काम शुरू होने तक पांच हजार रुपये प्रतिमाह देगी।
केजरीवाल ने खदान दोबारा खुलने तक खनन परिवारों को पांच हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया। इसके अलावा उन्होंने गोवा के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी ऐलान किया।
उन्होंने कहा, ‘अब मैं जो घोषणा करने जा रहा हूं वह इतनी बड़ी है कि आपके मन में आएगा कि इतना पैसा कहां से आएगा लेकिन सब होगा आप चिंता मत कीजिए मैं जो कहता हूं वह करता हूं। मैं नेता नहीं हूं। मुझे राजनीति करने नहीं आती, आम जनता का आदमी हूं। आम आदमी की तकलीफ को समझता हूं, जो कहता हूं उसका हिसाब करके देता हूं।
Comments are closed.