समग्र समाचार सेवा
चडीगढ़, 29सितंबर। जहां एक तरफ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में सियासी संकट मंडरा रहा है वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय जिस प्रकार से राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। ऐसे में आप ही ईमानदार और स्थिर सरकार दे सकती है। चार महीने में आप ऐसा करेगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को बधाई देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि पंजाब का विकास हो। चन्नी पांच चीजों पर कार्रवाई करें। केजरीवाल ने कहा कि बेअदबी कांड को लेकर जनता चाहती है कि मास्टरमाइंड लोगों को सजा दी जाए।
अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में उस चेहरे को वो मुख्यमंत्री देगी जिसपर सभी को गर्व होगा। अरविंद केजरीवाल से जब बुधवार को पूछा गया कि पंजाब में पार्टी की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा? इसपर उन्होंने कहा, ‘हमने बार-बार कहा है कि हम एक ऐसा सीएम देंगे जिसपर आप गर्व करेंगे, पंजाब गर्व करेगा। हम एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कल (गुरुवार) को करेंगे।’
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हमें पता है कि कैसे पावर परचेज एग्रीमेंट कैंसिल हो सकते हैं तो कांग्रेस इन्हें कैंसिल करें। 4 महीने हैं चन्नी साहब के पास चुनाव से पहले मैंने 49 दिन के अंदर दिल्ली में बिजली पानी मुक्त कर दिया था। दिल्ली में करप्शन कम हो गया था तो अगर मैं 49 दिन में यह कर सकता हूं तो चन्नी साहब भी यह सारे अधूरे काम 4 महीने में कर सकते हैं।
Comments are closed.