सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- चुनाव आ रहे हैं, BJP की डेसपेरेशन…’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4अक्टूबर। संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर अब आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान भी आ गया है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि तथा कथित शराब घोटाले का शोर किया जा रहा है. 1000 से ज्यादा छापे पड़ चुके हैं एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई. यह बस घोटाले का आरोप लगाते रहते हैं, खूब जांच कर ली, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘तथाकथित शराब घोटाले में एक साल से जांच चल रही है अब तक कुछ नहीं मिला, संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला. चुनाव आ रहे हैं. इनको (BJP) को लगता है वह जीतेंगे नहीं इसलिए डर रहे हैं. इन लोगों की डेसपरेट कोशिश नजर आ रही है. कल पत्रकारों के ऊपर हुआ आज संजय सिंह के ऊपर हुआ. चुनाव तक देखो क्या-क्या होता है.’

Comments are closed.