समग्र समाचार सेवा
रांची, 21अप्रैल। कोरोना वायरस के कहर के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में हर शख्स को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।
#COVID19 | Expenses, to vaccinate all aged above 18 years in Chhattisgarh, will be borne by state govt. We will take all possible steps to protect our citizens' lives. Request central govt to ensure availability of adequate number of vaccines: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/ByhXVDaPwS
— ANI (@ANI) April 21, 2021
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. किसी से कोई रुपए नहीं वसूले जायेंगे। इसका पूरा खर्च प्रदेश की कांग्रेस सरकार उठाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अपने अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से उम्मीद है कि राज्य को अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी
Comments are closed.