सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान, छत्तीसगढ़ में 18 साल से ऊपर के हर शख्स को फ्री में लगाई जाएगी वैक्सीन

समग्र समाचार सेवा
रांची, 21अप्रैल। कोरोना वायरस के कहर के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में हर शख्स को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. किसी से कोई रुपए नहीं वसूले जायेंगे। इसका पूरा खर्च प्रदेश की कांग्रेस सरकार उठाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अपने अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से उम्मीद है कि राज्य को अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी

Comments are closed.